जादुई गोला या
शीशे के बाल में भविष्य दर्शन
================================
हम अपने
पेज अलौकिक शक्तियां पर भविष्य देखने की अनेक विधियाँ प्रस्तुत कर चुके हैं |आज एक
और विधि हम प्रस्तुत कर रहे हैं जो भविष्य दर्शन की बहुत ही प्राचीन पद्धति है ,यह
क्रिस्टल बाल है जिसे भारतीय जनमानस जादुई गोले के नाम से जानता रहा है |क्रिस्टल
बाल में भविष्य देखने की विधि बहुत प्राचीन है |इसे फिल्मो में ,कहानियों में
,तांत्रिकों द्वारा उपयोग होते पाया जा सकता है |आधुनिक युग में इस पर गेजिंग करके
भविष्य देखि जाती है |इसका उपयोग फेंगसुई में बहुतायत से होता है |यह जहाँ भी रहता
है नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है |इसका उपयोग रेकी में भी किया जाता है |फेंगसुई
में इसके द्वारा घर-परिवार की सुख-संमृद्धि के उपाय होते हैं \भारतीय परम्परा में
भी इसका उपयोग किया जाता है और इसके द्वारा अनेकानेक प्रयोग किये जाते हैं ,यथा
पति-पत्नी कलह निवारण ,पारिवारिक
क्लेश निवारण ,नकारात्मक ऊर्जा हटाने का प्रयोग ,समृद्धि कारक प्रयोग |हमारा विषय
क्रिस्टल बाल गेजिंग अर्थात क्रिस्टल बाल द्वारा भविष्य दर्शन है ,अतः अन्य विषयों
को हम अभी इससे अलग रखते हैं |
क्रिस्टल बाल
डेढ़ -दो इंच व्यास का पारदर्शक कांच का गोला होता है ,जिसमे हवा का एक बुदबुदा
नहीं होता है |भारत में अच्छी क्वालिटी का क्रिस्टल बाल मिलना मुश्किल होता है
जबकि बेल्जियम का क्रिस्टल बाल अच्छा माना जाता है |
क्रिस्टल
बाल गेजिंग के लिए अर्थात क्रिस्टल बाल द्वारा भविष्य देखने के लिए साधना करनी
पड़ती है |इसको लकड़ी अथवा शीशे के स्टैंड पर मेज पर रखकर संध्या को सूर्यास्त समय
बिना भोजन किये कुर्सी पर बैठ जाइए और एकाग्र कोकर बाल पर अपनी दृष्टि जमा दीजिये
|उस कमरे में हल्का -हल्का प्रकाश होना चाहिए |निरंतर टकटकी बांधकर बाल की और
देखने से यदि आँखों में पानी आने लगे या तनाव प्रतीत होने लगे तो थोड़ी देर के लिए
आँखें बंद कर लीजिये ,इसके पश्चात फिर देखना आरम्भ कीजिये |इस प्रकार बीस-पच्चीस मिनट तक प्रतिदिन अभ्यास कीजिये |
कुछ
दिनों के अभ्यास के पश्चात आप अनुभव करेंगे की बाल के चारो और अद्भुत प्रकाश दिखाई
दे रहा है और वह बाल गायब हो रही है |किन्तु ऐसा कुछ ही क्षणों के लिए होगा फिर
बाल दिखाई देने लगेगी |आप अपना अभ्यास जारी रखिये |कुछ दिनों के पश्चात प्रकाश
स्थिर होता दिखाई देगा और जिस वस्तु या दृश्य को आप स्मरण रखेंगे ,उसकी झांकी बाल
में दिखाई देने लगेगी |किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति को आप स्मरण करके उसमे देख
सकेंगे ||प्रारम्भ में उसकी झलक बहुत हलकी और अस्पष्ट दिखाई देगी ,परन्तु कुछ समय
पश्चात वह शक्ल इतनी स्पष्ट हो जायेगी की आप चकित रह जायेंगे |इस प्रकार आप किसी
भी जीवित या मृत व्यक्ति को स्पष्ट देख सकेंगे |इतना ही नहीं की बाल के प्रकाश में
आप अपनी ही कल्पना के चित्र देखते हैं ,यदि आपका परिचित व्यक्ति आपके पास खड़ा होकर
किसी व्यक्ति या दृश्य की कल्पना करे तो वह भी आप स्पष्ट रूप से देख सकेंगे और
देखकर उसे विस्तार पूर्वक बता सकेंगे ,,पर देख सकेंगे केवल आप ही |निरंतर साधना
करने के पश्चात निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं का भी इस बाल द्वारा आभास मिल
जाता है |इस साधना के लिए बड़े धैर्य और लगन की आवश्यकता होती है | ....................................................हर-हर महादेव
विशेष - किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच .
विशेष - किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच .
No comments:
Post a Comment