Tuesday, 3 October 2017

सूर्य साधना

वैदिक देवता ::तांत्रिक साधना
====================
:::::::::::::::::सूर्य साधना ::::::::::::::::::
=========================
सूर्य साधना प्रकृति में हमारे सौर मंडल की धनात्मक ऊर्जा की साधना है |यह सौर मंडल इसी ऊर्जा से संचालित होता है और धनात्मक या सकारात्मक ऊर्जा के लिए यह सूर्य पर निर्भर है |सूर्य को वैदिक देवताओं में प्रमुख स्थान प्राप्त है |इनकी साधना में वैदिक कर्मकांड के साथ तांत्रिक और यौगिक पद्दतियों का भी समावेश हो चूका है |प्रस्तुत विधि एक सात्विक और उत्तम विधि है जिससे सूर्य की ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है|
सामग्री :-- सफ़ेद या पीली धोती ,ताम्बे के पात्र में भरा जल ,कुश का आसन |नदी या कमर भर स्वच्छ जल लायक कुंड |
विधि :-- यह साधना कमर भर जल में खड़े होकर की जाती है |समय है ब्रह्म मुहूर्त अर्थात रात्री तीन बजे से सूर्योदय तक |स्नान कर भीगी धोती कंधे से लपेटकर जल में पूर्व की और मुख करके खड़े हों |दोनों हाथों को प्रणाम की मुद्रा में ह्रदय तक करके त्राटक में सूर्य का ध्यान लगाते हुए मंत्र जप करें |यह जप लालिमा निकलने तक निरंतर लगातार चले |लालिमा निकलने पर जल को अंजलि में भरकर सर की उंचाई से आँखों के सामने गिराते हुए मंत्र जप जारी रखें |यह क्रिया पूर्ण सूर्य उदय तक चले |इसके पश्चात सूर्य को प्रणाम कर पूजा समाप्त करें |यह साधना कठिन हो तो पूर्व दिशा की और मुंह करके सुखासन में कुश के आसन पर बैठकर ध्यान लगाकर भी इसी समय मंत्र जप किया जा सकता है |किन्तु प्रक्रिया वाही रहेगी ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान करके आसन पर बैठें और त्राटक में ध्यान लगाकर सूर्य पर एकाग्र हो मंत्र जप करें |स्थान नदी का किनारा या खुला मैदान आदि हो |आसन ईशान कोण में होना चाहिए |इसमें भी प्रातःकाल अर्ध्य देना आवश्यक है |
उपरोक्त साधना की सिद्धि सामान्यतया १०८ दिन में होती है |ध्यान में देदीप्यमान सूर्य के स्थिर हो जाने पर साधना की सफलता माने |इस साधना से तेज प्राप्ति होती है ,रोग मुक्ति ,आयु वृद्धि ,नेत्र ज्योति वृद्धि ,दिव्यकान्ति ,मानसिक सबलता ,आकर्षण शक्ति प्राप्त होती है |ग्रह बाधा ,पित्र दोष का शमन होता है |नकारात्मक ऊर्जा हटती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है |......................................................हर-हर महादेव 

 विशेष - किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 

No comments:

Post a Comment