Saturday, 28 October 2017

अभिचार और संतान बाधा

अभिचार और  संतान बाधा
====================
अगर आप दोनों की अर्थात स्त्री और पुरुष की सभी डॉक्टरी जाँचे सही है तो हो सकता है की आप इन तांत्रिक क्रियाओ के शिकार हो गए हो और संतान सुख नहीं मिल रहा हो। किसी भी जोड़े के अगर सब कुछ सामान्य होने पर भी संतान हो रही हो तो इसको कोख बांधना कहते है।ये तंत्र क्रियाएँ स्त्री और पुरुष दोनों पर हो सकती है जो की विवाह से पहले या बाद में कभी भी हो सकता है।कोख बांधना अघोर क्रियाओ में से शरभ क्रिया के अंतर्गत बांधी जाती है ।ये पांच प्रकार से बंधी जाती है।जो निम्न है:-----
1.स्त्री कोख बंधाई:-- इस क्रिया में किसी भी स्त्री को तंत्र क्रिया से गर्भ धारन करने से बाँध दिया जाता है।
2.पुरुष बंधाई:-इस तंत्र क्रिया में किसी भी पुरुष को संतान सबंधी क्रियाओ के अंतर्गत बेकार कर दिया जाता है।
3.अष्टक कोख बंधाई:- इस क्रिया में पुरुष और स्त्री दोनों को ही तंत्र क्रियाओ से संतान के सम्बन्ध में बेकार कर दिया जाता है।
4.गर्भ कोख बंधाई:-इस प्रकार की बंधाई की तंत्र क्रिया में स्त्री गर्भ तो धारण करती है मगर पेट में पल रही संतान गर्भ के 6 वे महीने या उस से पहले ही मर जाती है।
5.तिशक कोख बंधाई:--- इस प्रकार की कोख बंधाई की तंत्र क्रिया में माँ बाप को निसाना बनाकर संतान्तं को निसाना बनाया जाता है।इसमें या तो संतान जनम के समय ही या जनम के 21 दिनके अंदर मर जाती है।
केवल इतनी ही जानकारी दे पाउँगा।क्रिया की क्रियाविधि के बारे में कोई पूछे।और स्त्रियों के लिए एक बात जरूर कहुगा की अपने सर के बाल और मासिक धर्म का रक्त का कपडा ऐसी जगह फेके जहा कोई आसानी से उनका उपयोग तंत्र क्रियाओ में कर सके।
और पुरुष किसी भी दबाव या प्यार में अमावस्या के दिन किसी के भी द्वारा दी गई काली मिर्च या काली मिर्च मिली हुई चीज खाये।
जब लगे की ऐसी किसी तरह की संभावना है तो योग्य तांत्रिक से संपर्क करें |इसके इलाज tantra में ही हैं ,|इसका इलाज डाक्टर और विज्ञानं नहीं कर सकता |इनमे विशेष क्रियाएं करके बंधन समाप्त किया जाता है |अगर कोई योग्य तांत्रिक न मिले अथवा तांत्रिकों से भय हो तो बगलामुखी अथवा काली के यन्त्र कवच धारण करें ,संतान गणपति और काली के मंत्र जप करें ,कुछ दिन में बंधन समाप्त होने की संभावना बनती है |श्वेतार्क गणपति पर संतान गणपति का मंत्र जप भी बहुत प्रभावी होता है |...............................................................हर-हर महादेव 

विशेष - उपरोक्त समस्या अथवा किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 

No comments:

Post a Comment