Tuesday 3 October 2017

करवा चौथ

करवा चौथ - चन्द्र देव संग गणपति देते है अखंड सौभाग्य 
===================================

कार्तिक मॉस के कृष्ण पक्ष की चंद्रोदयव्यापिनी चतुर्थी में करवा चौथ का व्रत किया जाता है ,महिलाए अखंड सौभाग्य की कामना से व्रत करती है और चंद्रदेव से पति के दीर्घायु की कामना करती है ,,इसदिन चन्द्रमा के दर्शन और पूजन से भगवान् गणेश का भी पूजन हो जाता है और वे भी चंद्रदेव के साथ अखंड सौभाग्य का वर देते है |
व्रत का मुख्य प्रचलन द्वापरयुग में हुआ |महाभारत के युद्ध में द्रौपदी ने पांडवो की रक्षा और उनकी विजय की कामन के साथ यह व्रत किया था | इस व्रत के प्रभाव से पांडवो को जीत मिली और वे महाभारत के युद्ध में सुरक्षित रहे ,तभी से इस व्रत की महिमा की महिमा चारो तरफ फ़ैल गयी |

गणेश पुराण के अनुसार करवा चौथ के अधिपति गणेश माने गए है ,इस दिन चन्द्रमा का दर्शन करने से गणेश जी के दर्शन का पुण्यफल मिलता है ,,इस दिन गणेश जी की पूजा भालचंद्र नाम से होती है ,,यह चतुर्थी अन्य ग्रंथो में संकटहरण चतुर्थी के नाम से बताई गयी है |जो स्त्री इस व्रत को श्रद्धा के साथ विधिपूर्वक करती है उसके विवाहित जीवन में रही बाधाएं और संकट मंगलमूर्ति विनायक की कृपा से दूर होते है और दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होती है |पुराणों में वर्णित है की इस चतुर्थी का विधि-विधान से व्रत कर लेने पर वर्ष भर की समस्त चतुर्थी तिथियों के व्रत का फल प्राप्त होता है |.........................................................................................हर-हर महादेव 

विशेष - किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 

No comments:

Post a Comment